उत्तराखंड पुलिस का अनूठा प्रयास किया। वीडियो वायरल है।

Rate this post

उत्तराखंड पुलिस ने अपनी एक अनूठी व सराहनीय पहल की शुरुवात की है|

उन्होंने गली के कुत्तों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है ताकि उन्हें पुलिस बल में शामिल किया जा सके।

uttarakhand police
source-twitter
उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक अकाउंट ने स्निफर डॉग्स के साथ स्ट्रीट डॉग्स के ट्रेनिंग सेशन से एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया।
source-twitter


चूंकि हाल के वर्षों में आवारा कुत्तों की स्थिति में गिरावट आई है, इसलिए पशु संगठन भी उत्तराखंड पुलिस द्वारा इसके पहले प्रयोग को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

गली के कुत्तों ने स्निफर कुत्तों की तरह ही प्रदर्शन किया। उन्होंने बाधाओं को पर किआ और पुलिस अदिकरियों के साथ मार्च भी किया |

आपको बता दें की इससे पहले पुलिस व आर्मी के डॉग स्क्वाड में सिर्फ विदेशी कुत्तों जैसे की जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर आदि का ही इस्तेमाल किआ जाता था|यह पहली बार है जब किसी स्ट्रीट कुत्ते को डॉग स्क्वाड में शामिल किआ गया है|
उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य की स्थानीय व देश के लोगो ने भी ट्विटर पर जम कर तारीफ की |

पुलिस के इस प्रयोग के लिए आपकी क्या राय है कमेंट करके जरुर बताएं | 

Leave a Comment