100 Current Affairs questions of Febraury 2020 in Hindi (Part-2) करंट अफेयर्स फ़रवरी 2020

Rate this post

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपके लिए लेकर आया हूँ, 100 current affairs question affairs of Febraury 2020 in hindi का भाग 2. इस पोस्ट में आपको 50 करंट अफेयर्स के प्रशन व उत्तर मिलेंगे । इन प्रश्नों को पड़ने से पहले आप फ़रवरी माह के करंट अफेयर्स का भाग 1 जरुर पढ़ लें। साथ ही साथ इनके नोट्स भी अवश्य बना लें । यह प्रशन UPSC, PCS, SSC व अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओ की दृष्टि से उपयोगी हैं ।

100 current affairs question affairs of Febraury 2020 in hindi

Top current affairs question of Febraury 2020 in hindi

1- 33 वां अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित हुआ है? – इथियोपिया

2- राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस कब मनाया गया है? – 12 फरवरी

3- किस राज्य की सरकार ने पढने की आदतों को बढ़ावा देने के लिए रीडिंग मिशन का शुभारंभ किया है? – हरियाणा

4- ICAI के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है? – अतुल कुमार गुप्ता

5- भारतीय पर्यटन विकास निगम ने किस राज्य के साथ समझौता किया है? – गुजरात

6- किस राज्य में प्रवासी प्रजाति पर UN के COP 13 सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है? – गुजरात

7- किस राज्य ने 20 फरवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया है? – अरूणाचल प्रदेश

8- HRMS नामक मोबाइल एप को किसने लांच किया है? – भारतीय रेलवे

9- किस राज्य की सरकार ने जेल के कैदियों के लिए रेडियो स्टेशन शुरू करने की घोषणा की है? – पश्चिम बंगाल

10- सर्बवीर सिंह को किस कम्पनी का नया CEO नियुक्त किया गया है? – पाॅलिसी बाजार

यह भी पढ़ें – 100 current affairs question affairs of Febraury 2020 in hindi (Part-1)

फ़रवरी 2020 करंट अफेयर्स – महत्वपूर्ण सवाल


11- टाटा टेलीसर्विसेज ने किस कंपनी मे विलय की घोषणा की है? – भारतीय एयरटेल

12- IOC ने किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है? – पुलेला गोपीचंद

13- BIMSTEC आपदा प्रबंधन अभ्यास 2020 कहाँ आयोजित हुआ है? – भुवनेश्वर

14- ICC-T20 महिला रैकिग में शीर्ष पर कौन है? – सूजी बैट्स

15- किस राज्य में रन फाॅर इंडिया टी कार्यक्रम का आयोजन हुआ है? – त्रिपुरा

16- किस राज्य की सरकार ने किसानों और मजदूरों के लिए अटल कैंटीन खोलने की घोषणा की है? – हरियाणा

17- किस देश ने भाषा आंदोलन के शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया है? – बांग्लादेश

18- सभी फाॅर्मट्स के 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने हैं? – राॅस टेलर

19- IOC ने कच्चे तेल की खरीद के लिए किस देश के साथ समझौता किया है? – रूस

20- स्पाइस जेट के नए COO कौन नियुक्त हुए है? – शिल्पा भाटिया

Important current affairs of Febraury 2020


21- ग्लोबल बिजिनेस समिट का छठा सस्करण कहाँ आयोजित किया गया है? – नई दिल्ली

22- 77 वीं नेशनल स्कवैश चैम्पियनशिप किसने जीता है? – जोशन चिनप्पा

23- 2021 जूनियर पुरुष हाॅकी विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा? – भारत

24- विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब मनाया गया है?- 20 फरवरी

25- किस देश ने हवाई अड्डों पर ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है? – भारत

26- कोलकाता की ईस्ट वेस्ट मेट्रो लाइन का उद्घाटन किसने किया है?- पीयूष गोयल

27- विश्व पेंगोलिन दिवस कब मनाया गया है? – 15 फरवरी

28- डिफिकल्ट डायलोग के 5 वें सस्करण का शुभारंभ कहाँ हुआ? – गोवा

29- 20 वें लाॅरियस अवार्ड्स में बेस्ट स्पोटि्ग का खिताब किसने जीता है? – सचिन तेंदुलकर

30- अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है? – 21 फरवरी

Febraury 2020 Current affairs in hindi – 100 Best Questions


31- ESPN इंडिया अवार्ड्स में स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर का खिताब किसने जीता है? – पी.वी. सिंधु

32- उत्तर प्रदेश के किस जिले में सोने का विशाल भंडार खोजा गया है? – सोनभद्र

33- फिनलोपी कोजियानो ने किस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्र के पद से इस्तीफा दिया है? – वर्ल्ड बैंक

34- मिस्टिक कलिंग अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? – मनोज दास

35- विज्ञान में महिलाओं एवं बालिकाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब बनता है?- 11 फरवरी

36- किस राज्य सरकार ने ट्रासजेडर के लिए अलग पहचान पत्र जारी करने की घोषणा की है? – राजस्थान

37- बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में भारत ने कौन सा पदक जीता है? – कांस्य

38- चित्र भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किस शहर में हुआ है? – अहमदाबाद

39- किस देश ने LGBT लोगों की जनगणना करने की घोषणा की है? – नेपाल

40- किस राज्य ने पहले दिशा पुलिस स्टेशन को लाच किया है? – आंध्र प्रदेश

करंट अफेयर्स फ़रवरी 2020


41- NCRB की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक गुमशुदा महिलाओं की सख्या किस राज्य में है? – महाराष्ट्र

42- किस राज्य के जिले ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए कार्यन्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार जीता है? – असम

43- किसने कोरोना वायरस से लडने के लिए 2 मिलियन डॉलर की निधि की मंजूरी दी है? – Asian Development Bank

44- राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप को किसने जीता है? – आदित्या मेंहता , विद्या पिल्लई

45- The Thin Mind Map Book पुस्तक विमोचन हुआ है, इसके लेखक कौन है? – धर्मेन्द्र राय

46- NSIL का नया अध्यक्ष कौन बने हैं? – जी नारायणन

47- डैन डेविड पुरुस्कार किसने जीता है? – गीता सेन

48- म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है? – एस जयशंकर

49- किस राज्य सरकार ने ओलंपिक खेलों से स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ देने की घोषणा की है? – हरियाणा

50- Moody’s ने 2020 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने % रहने का अनुमान लगाया है? –5.4%

इसी के साथ फ़रवरी माह के 100 current affairs question affairs of Febraury 2020 in hindi समाप्त होते हैं । अगर आपको लगता है की फ़रवरी माह का कोई महत्वपूर्ण सवाल रह गया है तो आप उससे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें । साथ ही साथ 2020 फ़रवरी माह के करंट अफेयर्स का भाग 1 पढना न भूलें। धन्यवाद ।

Leave a Comment