100 Current Affairs questions of Febraury 2020 in Hindi (Part-1) करंट अफेयर्स फ़रवरी 2020

Rate this post

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपके लिए लेकर आया हूँ, महत्वपूर्ण 100 current affairs questions of febraury 2020 in hindi यह प्रशन आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से ही बनाये गए हैं । अतः आपसे अनुरोध है की इन करंट अफेयर्स के प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें व इनके नोट्स भी जरुर बना ले । यह सभी प्रशन UPSC, पचस, SSC व अन्य परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण हैं । इस आर्टिकल में फ़रवरी के करंट अफेयर्स के 50 प्रश्न दिए गए हैं बाकी के 50 प्रश्नों के लिए भाग 2 अवश्य पढ़ें ।

100 current affairs questions of febraury 2020 in hindi

फ़रवरी 2020 करंट अफेयर्स – महत्वपूर्ण सवाल

1- ICC-U19 क्रिकेट विश्व कप किसने जीता है? – बागलादेश

2- किस राज्य ने UDAN के तहत पहली हैलीकॉप्टर सेवा को शुरू किया है? – उत्तराखंड

3- ICC वीमेन चैम्पियनशिप ट्राॅफी किसने जीती है? – ऑस्ट्रेलिया

4- जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक बैठक की मैजाबनी किस राज्य ने की है? – केरल

5- कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी को अधिकारिक नाम क्या दिया गया है? – Covid-19

6- विश्व रेडियो दिवस कब मनाया गया है? –13 फरवरी

7- UN जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ है? – ब्रिटेन

8- एयर इंडिया का नया CMD किसे नियुक्त किया गया है? – राजीव बंसल

9- खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2020 की मैजाबनी कौन करेगा? – लद्दाख

10- किस राज्य की सरकार ने प्यार का पौधा शुरू किया है? – बिहार

यह भी पढ़ें – Current Affairs in Hindi – January 2020

Top current affairs question of Febraury 2020 in hindi

11- भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है? – राधाकिशंन दमानी

12- किस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक सप्ताह मे केवल 5 दिन कार्य करने का ऐलान किया है? – महाराष्ट्र

13- दुनिया के सबसे बडे़ क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन किस शहर में किया गया है? – अहमदाबाद

14- किस शहर में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 शुरू हुई है? – नई दिल्ली

15- अबांला शहर के बस स्टैंड का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा? – सुषमा स्वराज

16- विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौनसी बनी है? – हिन्दी

17- राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष कौन बने है? – नृत्य गोपालदास

18- सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2020 में भारत किस स्थान पर रहा है? – 77

19- FATF ने किस देश को ग्रे लिस्ट में बनाये रखने का फैसला किया है? – पाकिस्तान

20- नई दिल्ली में थल सेना भवन का शिलान्यास किसने किया है? – राजनाथ सिंह

Important current affairs of Febraury 2020


21- प्रधानमंत्री का नया सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है? – अमरजीत सिन्हा, भास्कर खुल्बें

22- किस देश की सेना ने दुनिया का पहला बुलेट प्रूफ हेलमेट विकसित किया है? – भारत

23- भारत और किस देश के बीच सयुंक्त सैन्य अभ्यास अजय वारियर आयोजित हुआ है? – ब्रिटेनं

24- किस राज्य की सरकार ने हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाया हैं? – छत्तीसगढ़

25- राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में हुआ है? – मध्यप्रदेश

26- प्रवासी भारतीय केन्द्र का नाम बदलकर किस के नाम पर रखा गया है? – सुषमा स्वराज

27- किस राज्य में सेलम क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है? – तमिलनाडु

28- UAE के अगले क्रिकेट निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – राॅबिन सिंह

29- गोएयर का नया CEO कौन नियुक्त हुए है? – विनय दुबे

30- किस शहर में बायों एशिया समिट 2020 का शुभारंभ हुआ है? – हैदराबाद

Febraury 2020 Current affairs in hindi – 100 Best Questions


31- हज प्रक्रिया को 100% डिजिटल बनाने वाला पहला देश कौन सा बना है? – भारत

32- मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस कब मनाया गया है? – 19 फरवरी

33- किस देश ने बैरी ओ फ्रेल को अपना उच्च युक्त नियुक्त किया है? – ऑस्ट्रेलिया

34- किस देश ने क्रूज मिसाइल RAAD2 का सफल परीक्षण किया है? – पाकिस्तान

35- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कहाँ शुरू हुए हैं? – ओडिशा

36- किस शहर की पुलिस ने आपरेशन नकेल को लांच किया है- गाजियाबाद

37- किस देश ने फ्लिप बार्टन को भारत में अपना उच्च युक्त नियुक्त किया है? – ब्रिटेन

38- किस राज्य सरकार ने गिलास फ्लोर सस्पेंशन ब्रिज बनाने की घोषणा की है? – उत्तराखंड

39- विश्व दलहन दिवस कब मनाया गया है? – 10 फरवरी

40- किस राज्य की सरकार ने भुजल अधिनियम 2020 को मजूरी दी है? – उत्तर प्रदेश

करंट अफेयर्स फ़रवरी 2020


41- किस शहर में देश का सबसे बड़ा वायु गुणवत्ता निगरानी नेटवर्क स्थापित किया गया है? – मुंबई

42- ऋषि सुनक किस देश के नए वित्त मंत्री बने हैं? – ब्रिटेन

43- ब्रांड मूल्य में सबसे ज्यादा बढोतरी करने वाला बैंक कौनसा बना है? – इंडसइंड बैंक

44- किस राज्य की सरकार ने अपने कर्मचारि के मंहगाई भत्ते में 5% की वृद्धि की हैं? – ओडिशा

45- किस प्रसिद्ध इंडियन अचीवर्स अवार्ड्स 2020 से सम्मानित किया गया है? – सोहिनी शास्त्री

46- किस कम्पनी ने भूषण पावर का अधिग्रहण किया है? – JSW स्टील

47- IDSA का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है? – मनोहर पर्रिकर

48- भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बने हैं? – विराट कोहली

49- तिडजेन थियम ने किस कम्पनी के CEO पद से इस्तीफा दिया है? – क्रेडिट स्विस

50- किस राज्य सरकार ने स्कूल छात्रों के लिए इटर्नशिप योजना को शुरू किया है? – उत्तर प्रदेश

इसी के साथ हमारे फ़रवरी माह के 100 अतिमहत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 100 current affairs questions of febraury 2020 in hindi ख़तम होते हैं । अगले 50 प्रश्नों के लिए भाग 2 को जरुर देखें। धन्यवाद ।

1 thought on “100 Current Affairs questions of Febraury 2020 in Hindi (Part-1) करंट अफेयर्स फ़रवरी 2020”

Leave a Comment