नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो लेटेस्ट करंट अफेयर्स आपके लिए अति महत्वपूर्ण हैं। हम आपके लिए लेकर आये हैं जनवरी 2020 माह के 100 अति महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 2020 (100 current affairs questions in hindi January 2020 ). इस भाग में 50 सवाल दिए गये हैं। अगले 50 सवाल आप इसी आर्टिकल के भाग – 2 को जरुर पढ़ें
Table of Contents
January 2020 Current affairs in hindi – 100 Best Questions
1- केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के नये महानिदेशक कौन बनाये गए हैं ? – आनंद प्रकश महेश्वरी
2- कोलकत्ता पोर्ट का नाम बदल कर किसके नाम पर रखा गया है ? – श्यामा प्रसाद मुख़र्जी
3- BCCI के पौली उमरीगर पुरुष्कार से किस खिलाडी को क्रिकेटर को सम्मानित किआ गया? – जसप्रीत बुम्रह
4- “हैथेमबिन तरीक अल सईद” किस देश के नये सुल्तान नियुक्त किये गए ? – ओमान
5- किस देश का पासपोर्ट “हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2020” में शीर्ष स्थान पर रहा ? – जापान
6- किस देश को कोरोनावायरस ने प्रभावित किआ ? – चाइना
7- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के नये डिप्टी गवर्नर कौन बने ? – माइकल देवव्रत पात्रा
8- स्टेचू ऑफ़ यूनिटी को दुनिया के 8 अजूबों में किसने शामिल किया ? – संघाई कोऑपरेशन संसथान ( SCO )
9- 72वा सेना दिवस कब मनाया गया ?- 15 जनवरी
10- भारतीय मौसम विभाग का 145वा स्थापना दिवस कब मनाया गया ? – 15 जनवरी
यह भी जरुर पढ़ें – 100 current affairs questions in hindi January 2020 – (Part 2)
Top current affairs question of January 2020 in hindi
11- गणतंत्र दिवस परेड 2020 में “परेड एडजुटेंट” की भूमिका नीभाने वाली पहली भारतीय महिला सेना अधिकारी कौन बनी ? – तानिया शेरगिल
12- “ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर” का पुरुष्कार किसे मिला ? – रोहित शर्मा
13- कौन सा देश “2020 के SCO प्रमुखों” कि बैठक की मेजबानी करेगा ? – भारत
14- NDRF ने 15वां स्थापना दिवस कब मनाया ? –19 जनवरी
15- भारतीय सेना का उपसेना प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ? – अस के सैनी
16- “मिखाइल मिसुस्तिन” किस देश के प्रधान मंत्री बने हैं ? – रूस
17- भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “आर्थिक जनगणना प्रक्रिया” शुरू की है ? – गुजरात
18- पांचवा साइंस फिल्म फेस्टिवल कौन से शहर में शुरू हुआ? – पणजी (गोवा)
19- IDBI बैंक के नया डिप्टी MD किसको नियुक्त किआ गया है? – किशन चंद
20- इसरो (ISRO) ने GSAT – 30 उपग्रह को कहा से लांच किया? – गुयाना
जनवरी 2020 करंट अफेयर्स – महत्वपूर्ण सवाल
21- किस राज्य में “द पल्स कॉन्क्लेव 2020” का आयोजन हुआ है? – महाराष्ट्र
22- 2019 में कौन सा देश विश्व का “शीर्ष शूटिंग राष्ट्र” बना है? – भारत
23- यशाश्विनी योजना को किसने शुरू किआ है ? – स्मृति ईरानी
24- किस राज्य में 8000 करोड़ की नयी “ग्रीनफ़ील्ड एलुमिना रिफाइनरी इकाई” बनने की मंजूरी मिली है? ओडिशा
25- भारत ने किस देश से पाम आयल आयात जो बंद करने की घोषणा की है ? – मलेशिया
26- “कृषक नवोन्मेष कोष” की स्थापना किसने की है ? – ICAR (Indian Council of Agriculture Research)
27- किस राज्य की सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शुरू किआ? – उत्तर प्रदेश
28- SBI बैंक का नया MD किनको नियुक्त किआ गया? – चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी
29- 23वां “राष्ट्रीय युवा मोहोत्सव 2020” का आयोजन किस शहर में हुआ? लखनऊ
30- “स्वछता दर्पण पुरुष्कार 2019” से किस शहर को समानित किआ गया ? – पूरी
करंट अफेयर्स जनवरी 2020
31- विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की 50वीं बैठक कहाँ हुई ? – दावोस (स्विट्ज़रलैंड)
32- हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार “जल दक्षता” में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा ? – गुजरात
33- “ICC U-19 विश्व कप” का आयोजन कौन से देश में हुआ ? – दक्षिण अफ्रीका
34- “राज्य उर्जा दक्षता सूचकांक 2019” में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा? – हरयाणा
35 – प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा 2020 का आयोजन किस शहर में हुआ? – दिल्ली
36 – “राष्ट्रीय युवा दिवस” कब मनाया जाता है? – 12 जनवरी
37- किस देश ने 350 km/hr की स्पीड से चलने वाली ड्राईवर लेस बुलेट ट्रेन चलाई है ? – चीन
38- किस राज्य में पुलिस गैलरी का उद्घाटन किआ गया है ? – त्रिपुरा
39 – “राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद” का अध्यक्ष किसे नियुक्त किआ गया? – पियूष गोयल
40- किस कंपनी ने 2030 तक “कार्बन नेगेटिव” होंने की घोषणा की ? – माइक्रोसॉफ्ट
Important current affairs of January 2020
41- किस राज्य सरकार ने स्कूल में प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य कर दिया है ? – महाराष्ट्र
42- किस राज्य के चुनाव आयोग ने “चेहरा पहचान एप” का उपयोग करने की घोषणा की ? – तेलंगाना
43- सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष कौन बने? – ऐ ऍम स्प्रे
44- नौसैनिक अभ्यास MILAN का आयोजन कहाँ किआ गया? – विशाखापत्तनम
45- विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है? – 10 जनवरी
46- भारत के किस राज्य ने जल परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 88 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किआ ? – असम
47- भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर किस देश के राष्ट्रपति मुख्यअतिथि थे ? – ब्राज़ील
48- डिप्लोमेट कप क्रिकेट चैंपियनशिप[ 2020 को किस देश ने जीता ? – भारत
49- तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के नये अध्यक्ष कौन बने ? – अर्जुन मुंडा
50- किस राज्य ने “पुलिस हेल्थ रन” नामक अंतरराष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किआ? – महाराष्ट्र
दोस्तों तो ये थे जनवरी 2020 के 100 अति मत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के सवाल का भाग 1 । इस भाग में हमने 50 सवाल दिए हैं अगले 50 सवाल के लिए भाग 2 जरुर पढ़ें। अगर आपके पास जनवरी माह के और भी करंट अफेयर्स के सवाल (Current affairs questions in hindi – January 2020) हैं तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें, धन्यवाद।
2 thoughts on “100 Current Affairs questions in hindi – January 2020 (Part 1)( करंट अफेयर्स जनवरी 2020)”