नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में मैं जनवरी 2020 के अति महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स का भाग 2 लेके आया हूँ । भाग 1 में मैंने 50 प्रसन्न दिए थे । इस भाग में अगले 50 सवाल होंगे । इसी के साथ हमारे 100 Current affairs questions in hindi January 2020 के पूरे हो जायेंगे । यह सभी 100 सवालो में जनवरी 2020 माह का पूरा करंट अफेयर दिया गया है जिनको पढने से आपको UPSC, SSC, PCS या अन्य किसी भी प्रतियोगिता प्ररीक्षा में मदद मिलेगी ।
Table of Contents
Top current affairs question of January 2020 in hindi
51- दूरसंचार विभाग ने किस कंपनी में 100% FDI की मंजूरी दी है? – भारती एयरटेल
52- 12वां राष्ट्रीय “आदिवासी युवा आदान प्रदान” कार्यक्रम कहा आयोजित हुआ ? – पुडुचेरी
53- K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परिक्षण कहा किया गया? – आंध्र प्रदेश
54- DIFF की सर्वश्रेष्ठ फिल्म कौनसी चुनी गयी है ? – Castle of Dreams
55- MSME-EPC शिखर समेलन किस शहर में आयोजित हुआ ? – गुवाहाटी
56- NIC के सेंटर ऑफ़ एक्स्सलेंस की स्थपना किस शहर में हुई ? – बेंगलुरु
57- दुनिया के सबसे छोटे आदमी खगेन्द्र थापा जिनका हाल ही में निधन हुआ है, वह किस देश के थे ? – नेपाल
58- मीडिया इकाइयों के तीसरे नार्थ जोन समेलन किस शहर में हुआ ? जम्मू
59- मेगा विज्ञान प्रदर्शनी “विज्ञानसमागम” कहा आयोजित किआ गया? – नई दिल्ली
60 – भारत का सबसे बड़ा “दूरसंचार ऑपरेटर” कौन बना ?- रिलायंस जिओ
यह भी जरुर पढ़ें – 100 Current affairs questions in hindi January 2020 (Part-1)
जनवरी 2020 करंट अफेयर्स – महत्वपूर्ण सवाल
61- किस राज्य ने IUCN के साथ समझौता किया है ?- अरुणांचल प्रदेश
62- “ग्लोबल चाइल्ड प्रोडगी अवार्ड” किसने जीता है ? – इश्वर शर्मा
63- किसे “मुप्पवरप्पू वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस” से सम्मानित किआ गया है ? – डॉ. ऍम अस स्वामीनाथन
64- किस देश ने दुनिया का “सबसे बड़ा रेडियोटेलिस्कोप” का सञ्चालन किआ ? – चीन
65- “द्वीप विकास एजेंसी” की छठी बैठक कहाँ आयोजित हुई ? – नयी दिल्ली
66- “मलेशिया मास्टर्स 2020” का ख़िताब किसने जीता ? – केंटो मोमोता
67- “रायसीना डायलोग” का पांचवा संस्करण किस शहर में आयोजित हुआ ? – नयी दिल्ली
68- सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस कब मनाया जाता है? – 14 जनवरी
69- “PURVODAYA मिशन” का शुभारम्भ किसने किआ है? – धर्मेन्द्र प्रधान
70- “तसाई इंग वेन कोज” किस देश के राष्ट्रपति बने? – ताइवान
Important current affairs of January 2020
71 – किस राज्य की विधान सभा ने अपना लोगो बनाया है ? – अरुणांचल प्रदेश
72- किस राज्य के चिड़ियाघर का नाम अशफाकुल्ला खान के नाम पर रखा गया ? – उत्तर प्रदेश
73- ICC T-20 की अतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन से खिलाडी हैं ? – बाबर आज़म
74- किस देश ने चार देशो में अंडर 19 सीरीज जीती है ?- भारत
75- “तुर्कस्ट्रीम पाइपलाइन” टर्की और किस देश के बीच शुरू हुई है ? – रूस
76- “साउथ इंडिया ट्रेड एंड एक्सचेंज एक्सपो 2020” का आयोजन किस शहर में हुआ ? – नयी दिल्ली
77- SBI के वित्त वर्ष 2020 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है? – 4.6.%
78 – 7वीं राष्ट्रिय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता ? – लधाख
79- हाल ही में सरकार ने कितने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की घोषणा करी ? – 1000
80- “इंडोनेशिया मास्टर्स 2020” का ख़िताब किसने जीता ? – रत्चानोक इन्तानोन
करंट अफेयर्स जनवरी 2020
81- “फिट इंडिया साय्क्लोथान” का उद्घाटन किस राज्य में किआ गया ? – गोवा
82- WTA डबल्स ख़िताब किसने जीता ? – सान्या मिर्ज़ा एंड नादिया किचेनिक
83- “अवार्ड फॉर एक्स्सलेंस इन मीडिया” किसने जीता ? – रुकमनी अस
84- “कामनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन समेलन” किस शहर में आयोजित किआ गया ? – लखनऊ
85- IUPAC ने अपना ब्यूरो सदस्य किसे नियुक्त किआ ? – बिपुल बिहारी
86- किस देश की वायुसेना ने अपना सबसे बड़ा हवाई अभ्यास “विंग रडार” आयोजित किआ है ? – भारत
87- किनको “29वें सरस्वती सम्मान” से सम्मानित किया गया ? – वासदेह मोहि
88- आवास और शहरी विकास निगम के अध्यक्ष कौन बने ? – ऍम नागराज
89- किस राज्य ने 21 जनवरी को अपना 48वांस्थापना दिवस मनाया ? – मणिपुर , मेघालय , त्रिपुरा
90- “मार्क यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2019” से किसे समानित किआ गया ? – सक्या सिन्हा सेन
January 2020 Current affairs in hindi – 100 Best Questions
91- किस देश के प्रधानमंत्री “ओलेक्सी होनाचुर्क” ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया ? – यूक्रेन
92- कौन से भारतीय “महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय” के वकील कौन बने हैं ? – हरीश साल्वे
93- किस देश को अमेरिका ने “मुद्रा मैनीपुलेटर” की सूची से हटाया है ? – चाइना
94- भारतीय नौसेना के लिए विशेष श्रेणी का डीजल किसने तैयार किआ ? IOCL
95- “वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट” की शुरुवात किस शहर में हुई ? – अबू धाबी
96- “रोबर्ट अबेला” किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं? – माल्टा
97- “एथलिट ऑफ़ दा इयर 2019” किसे चुना गया ? – रानी रामपाल
98- “अम्मा बोदी योजना” किस राज्य में शुरू हुई है ? – आंध्र प्रदेश
99- ग्लोबल सोशल मोबिलिटी सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा ? – डेनमार्क
100- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने रोजगार संगी मोबाइल एप को लांच किआ ? – छत्तीसगढ़
इसी के साथ जनवरी माह के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के सवाल (100 Current affairs questions in hindi January 2020) ख़तम होते है। यह सभी सवाल किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से मत्वपूर्ण है । दोस्तों अगर आपके पास और भी कोई महत्वपूर्ण सवाल है तो आप उससे कमेंट करके जरुर बताये, धन्यवाद ।
1 thought on “100 Current Affairs questions in hindi – January 2020 (Part -2)( करंट अफेयर्स जनवरी 2020)”