रोड एक्सीडेंट होने की स्तिथि में क्या करें? जरुर पढ़ें!

5/5 - (1 vote)
एक्सीडेंट होने की स्तिथि में क्या करें,
road accident, dailybharathindi, एक्सीडेंट, सड़क दुर्घटना,
http://www.dailybharathindi.com

रोड एक्सीडेंट होने की स्तिथि में क्या करें|

आप अपनी कार से कही जा रहे हैं और अचानक से आपकी कार का छोटा सा रोड एक्सीडेंट हो जाता है, ऐसी स्तिथि में आपको क्या करना चाहिए?

आजकल की भागदौड़ भरी  ज़िन्दगी में हर किसी को जल्दी होती है ऐसे में कई बार रोड एक्सीडेंट होने की सम्भावना भी होती है|

आप अगर ठीक से गाडी चला रहे हैं तो भी कई बार कोई दूसरा आकर टक्कर मार देता है|

ऐसी स्तिथि में आप बहुत घबरा जाते हैं और आपके समझ नहीं आता की आप क्या करें|

ऐसे समय में बहुत ही धैर्य से काम ले|

स्तिथि को समझने की कोसिस करें,सारी जानकारी इकठा करें, एक्सीडेंट को रिपोर्ट करें और खुद को सुरक्षित रखें|

नीचे दिए गए तरीकों से एक्सीडेंट होने की स्तिथि में आपको मदद मिलेगी| 

रोड एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले स्तिथि को समझे|

road accident, dailybharathindi, एक्सीडेंट, सड़क दुर्घटना,
http://www.dailybharathindi.com

१. जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है उसका नंबर, मॉडल, कलर अपने दिमाग में नोट कर ले| 

दूसरे ड्राईवर की गलती है तो वो भागने की कोसिस करता है, तुरंत ही उसकी गाडी का नंबर नोट कर ले या कही पे लिख ले|

हो सके तो दूसरी कार की फोटो खिच ले|

२. सुनिश्चित कर ले की आपको या आपके साथ किसी को भी गंभीर चोटें नहीं लगी हैं| 

सबसे पहले खुद को देखें क्यूंकि ऐसी स्तिथि में ड्राईवर को जादा चोट लगने के आसार होते हैं|

फिर अपने साथ वालो को चेक करें किसी गंभीर स्तिथि में आपातकाल नंबर में कॉल करें|

ऐसी स्तिथि में सर में चोट लगने क असार ज्यादा होते हैं|

३. रोड एक्सीडेंट कानून के तेहत जितनी जल्दी हो सके पुलिस को कॉल करें|

अगर एक्सीडेंट में आपका कुछ नुकसान हुआ है तो पुलिस को बुलाना बहुत जरुरी है|

पुलिस रिपोर्ट आपको इन्सुरेंस लेने में भी मदद करेगी|चाहे आपकी गलती है या नहीं पुलिस को जरुर बुला लें|

रोड एक्सीडेंट कानून के तहत आपको घबराने की जरुरत नहीं है|

रोड एक्सीडेंट कानून हमारी सहायता के लिए हैं न की हमें डराने के लिए|

अपनी कार को सड़क के किनारे लगाये ताकि सड़क में जाम न लगे|  

४. हजार्ड लाइट को जला दे|

हजार्ड लाइट को जरुर जला लें|हजार्ड लाइट जलने से दूसरे ड्राइवर्स को आपकी कार को देखने में आसानी होगी और वह सावधानी से चलेंगे|

जानकारी इक्कठा करें|

road accident, dailybharathindi, एक्सीडेंट, सड़क दुर्घटना,
http://www.dailybharathindi.com

१. चस्मादीतो से पूछें|

जो भी लोग आसपास हैं उसने एक्सीडेंट की जानकारी ले और जब तक पुलिस नहीं आ जाती उनको रुकने का आग्रह करें ताकि वह गवाही दे सके|

मुमकिन हो तो उनका नाम और फ़ोन नंबर ले लें|

२. दुसरे ड्राईवर जिसके साथ एक्सीडेंट हुआ है जानकारी साझा करें| 

पुलिस की कार्यवाही ख़तम होने के बाद दुसरे ड्राईवर से उसकी जानकारी जैसे की नाम नंबर ले लें और अपना भी उससे दे, अगर आप अपना नहीं देंगे तो लोगो को लग सकता है की आपकी ही गलती है|

३.घटना क सबूत ले लें | 

जो भी जानकारी आपको पुलिस या दुसरे ड्राईवर से मिली है उसको लिख ले|घटना स्थल, गाडी की फोटो ले लें|

बीमा कंपनी वाहन इन्सुरेंस नियम आपसे ये सब मांगेगी जब आप इन्सुरेंस लेंगे | 

यह भी पढ़ें स्वस्थ कैसे रह सकते हैं | सरल उपाय|

एक्सीडेंट की रिपोर्ट करें|

एक्सीडेंट होने की स्तिथि में क्या करें,
road accident, dailybharathindi, एक्सीडेंट, सड़क दुर्घटना,
http://www.dailybharathindi.com

१. पुलिस ऑफिसर को सब कुछ सच बताये|

सड़क दुर्घटना में जो कुछ भी हुआ है उसको पुलिस को बताये, कुछ भी बाधा चढ़ा कर न बोलें पर सारी जानकारी विस्तार में दें|

पुलिस ऑफिसर से पुलिस रिपोर्ट की कॉपी मांगे|

अगर पुलिस ऑफिसर पुलिस रिपोर्ट का नंबर देते हैं तो सुनिश्चित करके उसको कही लिख लें|

२. बीमा कंपनी को कॉल करके एक्सीडेंट की जानकारी दें|

वाहन बीमा के फायदे लेने के लिए आपको अपनी बीमा कंपनी जिससे आपने वाहन बीमा कराया है उनसे इन्सुरेंस क्लेम करना पड़ता है|

एक्सीडेंट क्लेम केसेस में कुछ बीमा कंपनी की पालिसी होती है की आप किसी भी दुर्घटना की जानकारी उनको दे ताकि वाहन इन्सुरेंस नियम के मुताबिक वो अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकें|

वाहन बीमा की जानकारी 2020 के लिए आप अपनी बीमा कंपनी को कॉल कर सकते हैं तथा उनसे वाहन बीमा की जानकारी ले सकते हैं| 

३. वाहन इन्सुरंस क्लैम करें|

इन्सुरेंस की मांग करने से मतलब है की आप बीमा कंपनी से मुआवजा मांग रहे हैं जो की आपका हक़ है | 

इन्सुरेंस कम्पनी आपसे पुलिस रिपोर्ट की कॉपी मांगेंगे और एक्सीडेंट की फोटो भी मांगेगे|

वह आपसे एक्सीडेंट का खर्चे की जानकारी मांगेगे जिसके लिए आपको मैकेनिक की जरुरत पड़ेगी|

मैकेनिक आपको बता देगा की आपकी कार को सही करने में कितना खर्चा आयेगा|

ध्यान रखें अगर एक्सीडेंट ज्यादा बड़ा नहीं है या खर्चा भी कम ही आ रहा है तो इन्सुरेंस क्लेम न करें|

एक्सीडेंट होने पर किसी भी स्तिथि में घबराये न और धर्य से काम लें|

Leave a Comment