उद्धव ठाकरे-महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के बारे में अनसुने तथ्य

Rate this post
uddhav thackeray family,uddhav thackeray wife,uddhav thackeray son,uddhav thackeray cast,uddhav thackeray net worth
uddhav thackeray net worth,
uddhav thackeray education
,uddhav thackeray daughter, uddhav thackeray twitter,उद्धव ठाकरे का इतिहास,
उद्धव ठाकरे जात,
उद्धव ठाकरे मोबाइल नंबर,उद्धव ठाकरे फोन नंबर,उद्धव ठाकरे family,उद्धव ठाकरे son,उद्धव ठाकरे भाषण,उद्धव ठाकरे वाढदिवस फोटो

अगर आप राजनीती में थोडा भी रूचि रखते हैं तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आपके लिए नया नाम नहीं होगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के बाद से कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसकी काफी चर्चा हो रही थी।

शिवसेना के भाजपा से गटबंधन तोड़ने से लेकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ गटबंधन करने के बाद यह साफ़ हो गया की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री।

उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है।

मुंबई के शिवाजी पार्क में 28 नवम्बर को महाराष्ट्र के राज्यपाल उनको मुख्यमंत्री पद की सपथ दिलाएंगे।

जानते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य।

उद्धव का जन्म 27 जुलाई 1960 को हुआ बॉम्बे महाराष्ट्र में हुआ।

वे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के 3 बेटों में से सबसे छोटे हैं।

इनकी की पत्नी का नाम रश्मि ठाकरे है व उनके 2 बेटे हैं आदित्या और तेजस ठाकरे। 

आदित्या ठाकरे शिवसेना से विधायक हैं तथा युवा सेना के अध्यक्ष हैं व उनके छोटे बेटे तेजस ठाकरे अमेरिका से अपनी पढाई पूरी कर रहे हैं।

ठाकरे की राजनेतिक पारी 

राजनीती में आना उनकी पहली पसंद नहीं थी।

कला और प्रकृति में रूचि रखने वाले ठाकरे ने 2002 में पहली बार ब्रिहन मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनाव में पार्टी का नेतृत्व किआ।

इसमें शिवसेना की जीत हुई और जनवरी 2003 में उन्हें शिवसेना का प्रमुख बना दिया गया।

तब से अब तक वे शिवसेना की कमान संभाले हुए हैं।

इन्होंने ने स्वयं आज तक विधानसभा या लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा परन्तु अब मुख्यमंत्री बनने के बाद उनको विधानसभा या विधान परिषद से 6 महीने की भीतर चुनाव लड़कर जितना होगा।

इससे पहले ठाकरे परिवार का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री नही बना है।

उद्धव अपने परिवार से पहले व मुम्बई के 19 वें मुख्यमंत्री होंगे।

यह भी पढ़ें – चुनावी बांड क्या है? What is electoral bonds?

उनके बारे में कुछ अन्य रोचक बातें 

स्वभाव से शांत और सरल उद्धव को राजनीति के अलावा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का भी बहुत शौक है।

उन्होंने कई बार मुम्बई में अपनी खिंची हुई फोटोज को प्रदर्शनी लगा कर पेश किया है।

ठाकरे क्रिकेट के भी शौकीन हैं तथा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी उनका नजदीकी रिश्ता है।एक्टर सुनील शेट्टी और संजय दत्त उनके काफी अच्छे दोस्त हैं।

इसके साथ साथ उनको बैडमिंटन खेलना भी पसंद है।

16 जुलाई 2012 में छाती में दर्द की शिकायत से उनको मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी छाती में 3 ब्लॉकेज पाए गए। इनको एंजियोप्लास्टी द्वारा हटा दिया गया गया।

ठाकरे फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं।

उनके द्वारा 2 फ़ोटो बुक्स ‘महाराष्ट्र देश’ (2010) व ‘पाहवा विट्ठल’(2011) में पब्लिश की गई।

1 thought on “उद्धव ठाकरे-महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के बारे में अनसुने तथ्य”

Leave a Comment