Top space agencies of the world in hindi | विश्व की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी

5/5 - (1 vote)

दोस्तों, आप सभी को पता होगा कि भारत की स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) है, पर क्या आप जानते हैं कि विश्व की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी के नाम क्या हैं? इस पोस्ट में आपको सभी प्रमुख देशों की स्पेस एजेंसीज (Top space agencies of the world) के नाम तथा उनके बारे में जानकारी मिलेगी।

Table of Contents

Space agencies of the world in hindi

1- अर्जेंटीना की स्पेस एजेंसी – Comisión Nacional de Actividades Espaciales (CONAE)

अर्जेंटीना की स्पेस एजेंसी का नाम Comisión Nacional de Actividades Espaciales (CONAE) है। इसको National Space Activities Commission भी कहा जाता है। अर्जेंटीना स्पेस एजेंसी की शुरुवात 28 मई 1991 को हुई थी तथा यह अर्जेंटीना की सरकार के अधीन कार्य करती है।

2- स्पेस एजेंसी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी को ऑस्ट्रेलियाई स्पेस एजेंसी (Australia space agency) कहा जाता है। इसका मुख्यालय एडिलेड में स्तिथ है। इस स्पेस एजेंसी की शुरुवात 1 जुलाई 2018 को हुई थी।

3- बहरीन की स्पेस एजेंसी – नेशनल स्पेस साइंस एजेंसी (National Space Science Agency)

बहरीन की स्पेस एजेंसी का नाम नेशनल स्पेस साइंस एजेंसी National Space Science Agency (NSSA) है। यह बहरीन की सर्वोच्च रक्षा परिषद की देखरेख में काम करता है।

NSSA की स्थापना 2014 में हुई तथा इसका का मुख्यालय किंगडम ऑफ़ बहरीन में स्तिथ है।

4- ब्राज़ील स्पेस एजेंसी – Agência Espacial Brasileira (AEB)

ब्राज़ील की स्पेस एजेंसी की नाम Agência Espacial Brasileira है। AEB की शुरुवात 10 फ़रवरी 1994 को हुई थी।

इसका एक स्पेसपोर्ट अल्कांतारा में है, और बैरेरा डू इन्फर्नो में एक रॉकेट लॉन्च साइट है। यह लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी और सबसे प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी है।

ब्राज़ीलियाई स्पेस एजेंसी का मुख्यालय ब्रासिलिया में स्थित है।

5- कनाडा स्पेस एजेंसी

कनाडा की स्पेस एजेंसी का नाम कैनेडियन स्पेस एजेंसी है। इसको फ्रेंच में Agence spatiale canadienne, ASC कहा जाता है। कैनेडियन स्पेस एजेंसी की शुरुवात 1 मार्च 1989 को हुई थी तथा इसका मुख्यालय लोंगुयूइल, क्यूबैक में स्थित है।

6- चाइना की स्पेस एजेंसी – चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (China National Space Administration – CNSA)

चाइना की नेशनल स्पेस एजेंसी का नाम चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ( China National Space Administration – CNSA) है। इसको चाइना की भाषा में चीनी गुओजिया हांगटियानजू कहते हैं।

यह एक सरकारी संगठन है जिसकी शुरुवात 1993 में हुई थी। CNSA का मुख्यालय हैदियन, बीजिंग में स्थित है।

7- फ्रांस की स्पेस एजेंसी – Centre National d’Etudes Spatiales

फ्रांस की स्पेस एजेंसी को नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज के नाम से जाना जाता है। इसको फ्रेंच में CNES (Centre National d’Etudes Spatiales) कहते हैं।

CNES की शुरुवात 19 दिसम्बर 1961 को हुई थी तथा इसका मुख्यालय पेरिस में स्थित है।

8- जर्मनी – जर्मन एयरोस्पेस सेंटर (DLR- Deutsches Zentrum für Luft- und Raumfahrt)

जर्मन एयरोस्पेस सेंटर, जर्मनी के एयरोस्पेस, ऊर्जा और परिवहन अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय केंद्र है।

इसको डीएलआर (DLR- Deutsches Zentrum für Luft- und Raumfahrt) भी कहा जाता है। जर्मन एयरोस्पेस सेंटर की स्थापना 1969 में हुई तथा इसका मुख्यालय कोलोन, जर्मनी में स्थित है।

9- इंडिया की स्पेस एजेंसी – इसरो (Indian Space Research Organisation)

भारत की स्पेस एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) है। इसरो की स्थापना 15 अगस्त 1969 को हुई तथा इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। यह अंतरिक्ष विभाग के तहत संचालित होता है जोसीधे भारत के प्रधान मंत्री के अधीन आता है।

10- इंडोनेशिया – National Institute of Aeronautics and Space

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स एंड स्पेस इंडोनेशियाई की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी थी। इसकी स्थापना इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो द्वारा 27 नवंबर, 1963 को की गयी थी। इसका मुख्यालय रावमंगुन जकार्ता में स्तिथ था। 1 सितम्बर 2021 को इसको बंद कर दिया गया।

11- इजराइल – इजराइल स्पेस एजेंसी

इजराइल की स्पेस एजेंसी का नाम इजराइल स्पेस एजेंसी है। यह एक सरकारी निकाय है जिसकी स्थापना 1983 में हुई थी। इजराइल की स्पेस एजेंसी का मुख्यालय तेल अवीव में स्थित है।

12- जापान की स्पेस एजेंसी – जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA)

जापान की स्पेस एजेंसी का जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (Japan Aerospace Exploration Agency) है। इसको JAXA भी कहा जाता है। जापानी अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत 1950 के दशक के मध्य में टोक्यो विश्वविद्यालय में हिदेओ इटोकावा के नेतृत्व में एक शोध समूह के रूप में हुई थी।

13- न्यूज़ीलैण्ड – New Zealand space Agency

न्यूज़ीलैण्ड की स्पेस एजेंसी का नाम न्यूज़ीलैण्ड स्पेस एजेंसी है। इसकी शुरुवात अप्रैल 2016 में हुई।

14- पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी – SUPARCO

पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी का नाम अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग (Space and Upper Atmosphere Research Commission or SUPARCO) है। इसकी स्थापना 16 सितम्बर 1961 में हुई तथा इसका मुख्यालय पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में है।

15- कोरिया – कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट (KARI)

कोरिया की अन्तरिक्ष एजेंसी का नाम कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट है। इससे KARI भी कहा जाता है। इसकी स्थापना 1981में हुई तथा इसका मुख्यालय देजेओं में स्थित है।

16- रूस की स्पेस एजेंसी – ROSCOSMOS

रूस की अन्तरिक्ष एजेंसी का नाम रोस्कोस्मोस (ROSCOSMOS) है। इसकी स्थापना 25 febraury 1992 को हुई थी।

17- सऊदी अरबिया – सऊदी स्पेस कमीशन

सऊदी अरबिया की अन्तरिक्ष एजेंसी का नाम सऊदी स्पेस कमीशन है। इसकी स्थापना 2018 में हुई।

18- साउथ अफ्रीका – SANSA

साउथ अफ्रीका की स्पेस एजेंसी का नाम साउथ अफ्रीकन रास्ट्रीय स्पेस एजेंसी है। इसको SANSA भी कहा जाता है।इसका मुख्यालय प्रिटोरिया में स्थित है।

19- स्पेन – Instituto Nacional de Técnica Aeroespacial

स्पेन की अन्तरिक्ष एजेंसी का नाम Instituto Nacional de Técnica Aeroespacial है। यह तोर्रेजों दे अर्दोज़ में स्तिथ है तथा इसकी स्थापना 7 मई 1942 में हुई थी।

20- यूनाइटेड किंगडम (U.K) – यूनाइटेड किंगडम स्पेस एजेंसी

U.K. की अन्तरिक्ष एजेंसी का नाम यूनाइटेड किंगडम स्पेस एजेंसी है। इसकी स्थापना 2010 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय स्विन्दन, यूनाइटेड किंगडम में है।

21- यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (U.S.A.) – NASA

अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन है। इसको NASA भी कहा जाता है। यह विश्व की सबसे सफल व आधुनिक स्पेस एजेंसी है। इसकी स्थापना 29 जुलाई 1958 में हुई तथा इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी सी में स्थित है।

List of space agencies of different countries of the world in hindi

स.न.देश अन्तरिक्ष एजेंसी
1अर्जेंटीनाComisión Nacional de Actividades Espaciales (CONAE)
2ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया स्पेस एजेंसी
3बहरीन नेशनल स्पेस साइंस एजेंसी
4ब्राज़ील Agência Espacial Brasileira (AEB)
5कनाडा Agence spatiale canadienne, ASC
6चाइना China National Space Administration – CNSA
7फ्रांस CNES (Centre National d’Etudes Spatiales)
8जर्मनी (DLR- Deutsches Zentrum für Luft- und Raumfahrt)
9इंडिया भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
10इंडोनेशिया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स एंड स्पेस
11इजराइल इजराइल स्पेस एजेंसी
12जापान जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA)
13न्यूज़ीलैण्डन्यूज़ीलैण्ड स्पेस एजेंसी
14पाकिस्तान अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग (SUPARCO)
15साउथ कोरिया कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट (KARI)
16साऊदी अरबिया सऊदी स्पेस कमीशन
17साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीकन रास्ट्रीय स्पेस एजेंसी (SANSA)
18स्पेन Instituto Nacional de Técnica Aeroespacial
19रूस ROSCOSMOS
20यूनाइटेड किंगडमयूनाइटेड किंगडम स्पेस एजेंसी
21यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)

यह भी पढ़ें – विभिन्न विश्व सूचकांको में भारत का स्थान

FAQs- विश्व की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी

1- विश्व में कितनी अंतरिक्ष एजेंसियां ​​हैं?

विश्व में लगभग 77 विभिन्न सरकारी अंतरिक्ष एजेंसियां ​​अस्तित्व में हैं, जिनमें से 16 के पास प्रक्षेपण क्षमताएं हैं।

2- सबसे सफल अंतरिक्ष एजेंसी कौन सी है?

नासा – नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन विश्व की सबसे सफल अन्तरिक्ष एजेंसी है। इसकी स्थापना 1958 में हुई और तब से ही यह विश्व की सबसे सफल अन्तरिक्ष एजेंसी में से एक है।

3- विश्व की पहली सैटेलाइट कब लॉन्च हुई?

विश्व की पहली सैटेलाइट स्पुतनिक थी। इसको 1957 में सोवियत संघ रूस द्वारा लांच किया गया था।

4- नासा का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

नासा का मुख्यालय वाशिंगटन डी सी में स्थित है।

5- इसरो का मुख्यालय कहा स्थित है?

भारत की अन्तरिक्ष एजेंसी इसरो का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है।

6- इसरो के चेयरमैन कौन हैं?

दोस्तों इस सवाल का जवाब आप लोग कमेंट बॉक्स में लिख कर बताईये।

तो दोस्तों ये थी विश्व के प्रमुख देशों की अन्तरिक्ष एजेंसीयों के नाम व उनके बारे में जानकारी।

4 thoughts on “Top space agencies of the world in hindi | विश्व की प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी”

Leave a Comment